रामपुर : 'जनतंत्र से पराजित परिवार अब गाली तंत्र के पराक्रम में लगा'

कोसी पुल पर वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रामपुर : 'जनतंत्र से पराजित परिवार अब गाली तंत्र के पराक्रम में लगा'

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मुख्य अतिथि

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी शुक्रवार शाम को रामपुर पहुंचे। सीमा में प्रवेश करते हुए कोसी पुल पर कार्यकर्ताओं ने नकवी का भव्य स्वागत किया।

शंकरपुर स्थित आवास पर शाम को  मुख्तार अब्बास नकवी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमे संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि प्रजातंत्र से परास्त परिवार तंत्र गाली का गोला,मवाली का ढेला बन गया है। गाली का सेल्फ गोल कांग्रेस की बदहाली का झोल बन गया है। अहंकारी परिवार की पटकथा पर पार्टी की परिक्रमा का परिणाम है कि कांग्रेस और परिवार तंत्र में सिमटी पार्टियों की सियासी सेहत वेंटीलेटर पर, सिरफिरी सोंच एक्‍सेलरेटर पर है। भारत की धाक, मोदी की धमक को धूमिल करने की धूर्ततापूर्ण धुन कांग्रेस को धूलधूसरित कर रही है।

 जब कांग्रेस सत्ता में थी तो हर दिन हिट विकेट की हैट्रिक में लगी थी अब विपक्ष में नो बाल की न्यूसेंस में डटी है। कांग्रेस और परिवार की पार्टियां अभी भी हज़म ही नहीं कर पा रहीं हैं कि एक गरीब,पिछड़े पृष्ठभूमि का साधारण व्यक्ति परिवार तन्त्र को पछाड़कर प्रजातंत्र के रास्ते भारत की समृद्धि,सुरक्षा, सम्मान में सफलता के साथ चार चांद कैसे लगा रहा है। जनतंत्र से पराजित परिवार अब गाली तंत्र के पराक्रम में लगा हैं, कांग्रेस का डर्टी डींग डिपार्टमेंट,डिफीट के डिप्रेशन कम्पार्टमेंट से बाहर नहीं निकल पा रहा है।

 स्थानीय निकाय चुनाव एवं चुनाव के संबंध में समीक्षा की एवं मजबूती के साथ सभी क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को पार्टी को विजयी बनाने के लिए जी जान से जुट जाने को कहा।  इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी,ज्वाला प्रसाद गंगवार,जागेश्वर दयाल दीक्षित,कपिल आर्य, संजय पाठक, चंद्र प्रकाश शर्मा, मोहन लाल लोधी,दिनेश शर्मा, विवेक पांडे, महासिंह राजपूत, सोनू लोधी, पंकज शर्मा, राजीव मांगलिक, श्रीश गुप्ता, विकास दीक्षित, हरीश गंगवार, कुंवर बहादुर,ओमप्रकाश लोधी, मान सिंह लोधी,मनोज शर्मा, प्रमोद शर्मा, मनी राम आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: बाइक सवार युवकों ने एलएलबी की छात्रा पर फेंका तेजाब, मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा