बाजपुर: तराई को आबाद करने वाली माता दलीप कौर का निधन

बाजपुर,अमृत विचार। तराई को आबाद करने वालों की प्रथम पंक्ति में शुमार माता दलीप कौर का शुक्रवार की सुबह 90 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया है। वह चीनी मिल के संस्थापक सदस्यों में रहे गुरदीप सिंह नरवाल की पत्नी थीं।
नरवाल फार्म दोराहा बाजपुर में गुरदीप सिंह नरवाल अपने स्वजनों के साथ 1948 में आए और 18 मार्च 1934 को लुधियाना के ग्राम जागपुर मुल्लापुर में जन्मी दलीप कौर का विवाह 1953 में माता गुरदीप सिंह नरवाल के साथ हुआ था जिनका लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया है। वह लगभग 90 वर्ष की थीं। वह अपने पीछे एक बेटा, तीन बेटियां व दो पोते-पोतियों व छह धेवते-धेवतियां छोड़ गई हैं।
उनका अंतिम संस्कार 30 अप्रैल रविवार को प्रात साढे़ 10 बजे किया जाएगा। पुत्र कैप्टन उपकार सिंह नरवाल ने बताया कि माता की शादी के वक्त यह क्षेत्र बीहड़ जंगल था और उनके पिता को रामपुर के नवाब के मुस्ताजर द्वारा जमीन आबाद कर खेती करने के लिए पट्टे पर दी गई थी। यहां दिन में शेर, हाथी व वन्य जीव घूमा करते थे।
कोई भी समान बाजपुर में नहीं मिलता था, काशीपुर से राशन लाया जाता था और सवारी का भी कोई साधन नहीं था, लेकिन कठिन दौर में भी माता जी ने पिता के साथ खेती-किसानी में संघर्ष किया और आज जो खेती हम कर रहे हैं यह हमारे पूर्वजों की देन है। बताते चलें कि दलीप कौर व गुरदीप सिंह नरवाल के स्वजनों की पृष्ठभूमि सेना से जुड़ी हुई है और माता जी के पुत्र भी कैप्टन रैंक से सेवानिवृत्त हैं। माता दलीप कौर के निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह समेत तमाम लोगों ने जताशा शोक
बाजपुर। माता दलीप कौर के निधन पर पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह, उद्योगपति राणा रणजीत सिंह , टीडीसी के पूर्व निदेशक हरमंदर सिंह बरार, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी, गुरुद्वारा सिंघ सभा के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किंदा, हरवंत सिंह, गुरुद्वारा सिघ सभा के पूर्व अध्यक्ष सुखजीत सिंह पूनिया, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी, अजीत सिंह पूनिया, दलजीत सिंह रंधावा, अवतार सिंह सैनी, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरमीत सिंह बड़ैच, भाजपा के केलाखेड़ा मंडल अध्यक्ष बल्देव सिंह बड़ैच, जसविंदर सिंह जस्सी, हरदयाल सिंह, जोगेंद्र सिंह, प्रभुशरण सिंह गोराया आदि सैंकड़ों लोगों ने शोक जताया है।