संभल : जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत, हत्या का आरोप
बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल का मामला, युवक को घर से बुलाकर ले गए थे तीन सगे भाई, पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी तहरीर, पोस्टमार्टम के बाद होगी अग्रिम कार्रवाई, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस से शिकायत करने बनियाठेर थाने पहुंचे पीड़ित परिवार के लोग, (कुंवरसैन का फाइल फोटो)
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र में जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की इलाज के दौरान मुरादाबाद के अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही चार सगे भाइयों समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल निवासी कुंवरसैन (18) की मौत हुई है। परिजनों के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव का ही एक युवक कुछ लोगों के साथ उनके घर पहुंचा और कुंवरसैन को यह कह कर अपने घर ले गया कि उसका फोन आया है। आरोप है आरोपियों ने कुंवरसैन को घर में बंधक बना कर मारपीट की और जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। इसके बाद आरोपी कुंवरसैन को बेहोशी की हालत में उसके घर छोड़ कर चले गए। पूछने पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
हालत गंभीर देख परिजन कुंवरसैन को मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर परिजन ट्रैक्टर-ट्राली से बनियाठेर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मृतक की मां कलावती की ओर से गांव के ही चार सगे भाइयों समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। कुंवरसैन के शव का पोस्टमार्टम भी मुरादाबाद में ही कराया गया है। पुलिस ने प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का मानते हुए परिजनों को समझाबुझा कर वापस भेज दिया। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
छानबीन में प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव का मुरादाबाद में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।-मुकेश कुमार, थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें:- रामपुर पहुंचे क्रोएशिया और आयरलैंड में भारत के पूर्व राजदूत रहे संदीप