मुरादाबाद : अग्रसेन इंटर कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं की शुरुआत
नर्सरी से कक्षा पांच, छह और नौ में होंगे प्रवेश, प्रबंधक ने फीता काटकर किया प्रारंभ

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में बुधवार को अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं प्रारंभ हुई। प्रबंधक दया किशन गुप्ता ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की। स्कूल में नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षा चलेंगी। फिलहाल कक्षा नौ तक ही प्रवेश लिए जाएंगे।
प्रबंधक ने बताया कि यह विद्यालय 1902 में एक प्राथमिक पाठशाला के रूप में स्थापित हुआ। 1948 में हाईस्कूल और 1952 में इंटर की मान्यता मिली। यहां से शिक्षा प्राप्त करने के बाद हजारों छात्र विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे। शिक्षा की वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए विद्यालय ने अंग्रेजी माध्यम की मान्यता प्राप्त कर छात्रों को संस्कारित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प लिया है।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमित कोठीवाल ने बताया कि अग्रवाल शिक्षा समिति द्वारा यह विद्यालय संचालित होता है। सचिव दलीप कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। विद्यालय में एक्टिविटी रूम, स्मार्ट क्लास, सीसीटीवी कैमरे, छात्रों के खेलने के साधन उपलब्ध होंगे। फिलहाल कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच, छह और नौवीं में प्रवेश किए जाएगे।
इस दौरान महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भवन कोठीवाल, राजीव अग्रवाल, संतोष कुमार, सुधांशु अग्रवाल, कपिल गुप्ता, भरत अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, प्रधानाचार्य रश्मि ठाकुर, आरती गोयल, स्मिता सक्सेना, प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला, मेजर राजीव ढल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता, एसएसपी से की शिकायत