मुरादाबाद: लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता, एसएसपी से की शिकायत

मुरादाबाद: लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता, एसएसपी से की शिकायत

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र का एक शख्स अपने लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा है लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। पीड़ित शख्स ने गांव के ही तीन लोगों पर कारोबार में लगाने के लिए दिए गए पैसे वापस न देने और बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। 

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव नियामतपुर इकरोटिया निवासी चेतराम ने एसएसपी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि लगभग पांच साल पहले उसके बेटे नन्हे ने गांव में ही रहने वाले फरमान अली उसके भाई नूरा व मुरशिद के साथ कारोबार करने के लिए पैसे दिए थे। बाद में फरमान और उसके भाइयों ने नन्हे को कारोबार से अलग कर दिया और कहा कि हम लोग जल्दी ही नन्ने के हिस्से के चार लाख रुपए वापस दे देंगे।

जिस पर तीनों भाइयों ने 25 दिसंबर 2018 का वादा कर स्टांप पेपर लिख कर दिया था। लेकिन बाद में तीनों भाइयों ने नन्हे को सिर्फ 50 हजार दिए और अभी तक तीन लाख 50 हजार नहीं दिए हैं। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार विवाद भी हुआ। चेतराम का आरोप है कि इस बीच उसका छोटा बेटा संजय गायब हो गया। बेटे के लापता होने पर चेतराम ने पुलिस में शिकायत की और फरमान अली व उसके दोनों भाइयों पर अपहरण का शक जताया। 

लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। तब से ही चेतराम अपने छोटे बेटे संजय की तलाश में दर-दर भटक रहा है। एसएसपी को दिए गए शिकायत पत्र में चेतराम ने आरोप लगाया है कि फरमान और उसके भाइयों ने कारोबार में लगाए हुए पैसे अभी तक नहीं दिए हैं। उसे शक है कि इन तीनों ने उसके छोटे बेटे संजय की हत्या करा दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मूंढापांडे थाना पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पेंट के गोदाम में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

ताजा समाचार

अमेठी: भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और उनके भतीजे पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से पीटा
एफए कप 2025: एस्टन विला को हराकर तीसरी बार फाइनल में पहुंचे क्रिस्टल पैलेस 
पीलीभीत: अपराध समीक्षा बैठक में सख्त दिखे एसपी, बोले- फरियादियों की सुनवाई में बरती ढील तो कार्रवाई तय 
इटावा में नदी में नहा रहे पशुपालक को खींच ले गया मगरमच्छ: प्रत्यक्षदर्शी बाेले- नदी किनारे ले जाकर पटकता रहा
रायबरेली: इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
कासगंज: वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों का होगा सत्यापन, अपात्र होंगे बाहर