लखनऊ : विश्वविद्यालयों में प्लेसमेंट सेल हुए सक्रिय

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय समेट लखनऊ के अन्य प्राविधिक व राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में प्लेसमेंट सेल तेजी से सक्रिय हुआ है। बीते शैक्षिक सत्र 2022-23 में बड़ी संख्या में हर विषय के छात्र व छात्राओं मोटे पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट मिला है। अमृत विचार की पड़ताल में बीते सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय समेत बीबीएयू व अन्य विश्वविद्यालयों ने पिछले वर्षों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) की प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. डॉ. मधुरिमा लाल बताती हैं कि विश्वविद्यालय ने बीते सत्र 2022-23 में अब तक विभिन्न विषयों के 635 छात्र व छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट दिलाया है। इसमें तीन लाख सालाना से 11 लाख सालाना तक का पैकेज आफर मिला है। वहीं बाबा साहब भीम राव अंबेडकर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के प्लेसमेंट सेल के डारेक्टर प्रो. अमित सिंह बताते हैं कि विश्वविद्यालय में अब तक 115 छात्र व छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है जिसमें नौ लाख रूपये सालाना पैकेज आफर किया गया है।
इसीक्रम में राजधानी के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यलय के प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. विराज दीक्षित के मुताबिक जनवरी तक 97 छात्र व छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा पैकेज नौ लाख का मिला है। वहीं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यलय भी पीछे नहीं रहा है। विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. तनु डंग बताती हैं कि बीते सत्र 2022-23 में अब तक का सबसे ज्यादा प्लेसमेंट हुआ है। इस सत्र में 123 छात्र व छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट के जरिये मोटा पैकेज मिला है। विश्वविद्यालय का सबसे अधिक पैकेज 5.5 लाख रूपये सालाना का मिला है।
इन विश्वविद्यालयों में प्लेसमेंट सेल रहा कमजोर
डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दोनों विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल काफी कमजोर रहा है। हद यह है कि इन दोनों विश्वविद्यालयों के पास अब तक के प्लेसमेंट सेल का आंकड़ा तक नहीं है। न ही कैंपस प्लेसमेंट को लेकर कोई अलग व्यवस्था है। ऐसे में यहां विश्वविद्यालयों में अपने प्रयास से ही छात्र इंटर्रशिप कर नौकरियों की तलाश करने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : अब दोहरी डिग्री हासिल कर सकेंगे शैक्षणिक सत्र 2023-24 के छात्र