लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित 74 नये मरीज मिले

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित 74 नये मरीज मिले

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमितों की आई जांच रिपोर्ट में 74 लोगों में संक्रमण की पुष्टी हुई है। जिसके बाद जिले में मौजूदा कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 900 हो गई है। वहीं सोमवार को करीब 71 मरीज कोरोना वायरस से स्वस्थ भी हुये हैं।

दरअसल, बीते करीब दो सप्ताह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है,हालांकि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में और दिनों के मुकाबले मरीजों की संख्या में कमी देखी गई है। कई दिनों के बाद संक्रमितों मरीजों की संख्या 100 से कम आई है। बीच में एक बार और संक्रमितों की सख्यां 100 से कम रही है,लेकिन उस दौरान भी 90 से अधिक संक्रमित राजधानी में मिले थे। बाकी दिनों में संक्रमितों का यह आंकड़ा 100 के पार और 150 के करीब रहा है। यह आंकड़ें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये हैं।

राजधानी के चिनहट-18, टूडियागंज-25, आलमबाग-8, अलीगंज-7, सरोजिनी नगर 5 कोरोना संक्रमित नये मरीज मिले हैं। यह वह इलाके हैं जहां संक्रमितों की संख्या और इलाकों से अधिक रही है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ में अखिलेश से मिले नीतीश कुमार, कहा- हमें नेता नहीं बनना, भाजपा के खिलाफ सबको करेंगे एकजुट