बरेली: उमेश गौतम ने नामांकन पत्र किया दाखिल, बोले- कोई नहीं फाइट में, सपा आपस में फाइट कर रही

बरेली, अमृत विचार। मेयर प्रत्याशी पद पर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद निवर्तमान मेयर डॉक्टर उमेश गौतम मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनता की सहूलियत के लिए जो कुतुब खानापुल बनाया जा रहा है अभी यह पुल दो भागों में बटा है। मेयर बनने के बाद सबसे पहले कुतुबखाना पुल का निर्माण पूरा कराया जाएगा।
इसके साथ ही बरेली में जरी जरदोजी और हस्त शिल्पियों के लिए विश्व स्तर का जो मंच तैयार किया जा रहा है उस हाट बाजार को शुरू कराने का काम किया जाएगा, इसके साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बरेली में जिन उद्योगों के लिए निवेशकों ने प्रस्ताव दिए हैं उन प्रस्तावों के जरिए बरेली में उद्योग स्थापित कराकर युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। उमेश गौतम ने कहा की कोई फाइट में नहीं है, सपा में जितने भी उम्मीदवार खड़े हो जाएं वे सब आपस में ही फाइट करेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेलीः समाजवादी पार्टी से दोबारा पर्चा दाखिल करने पहुंचे संजीव सक्सेना