Pakistan : इमरान खान की पार्टी सोमवार से शुरू करेगी पंजाब सूबे में चुनाव प्रचार
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग चुनाव कराने के लिए संघीय सरकार से कोष मिलने का इंतजार कर रहा है
स्लामाबाद। पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने रविवार को घोषणा की कि वह सोमवार को आधिकारिक रूप से पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू करेगी। हालांकि, अबतक पंजाब सूबे में चुनाव के तरीखों की घोषणा नहीं की गई है।
पीटीआई के महासचिव असद उमर ने कहा, तहरीक-ए-इंसाफ कल से आधिकारिक रूप से अपना चुनाव प्रचार शुरू करेगी। वे (सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट गठबंधन) चुनाव के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन हम तैयार हैं। यह रोचक है कि पीटीआई ने अनिश्चितता के बीच देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में चुनाव प्रचार शुरू कर रही है। इस सूबे से सबसे अधिक करीब 150 सदस्य संसद के लिए निर्वाचित होते हैं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग चुनाव कराने के लिए संघीय सरकार से कोष मिलने का इंतजार कर रहा है।
तुर्किये में एकेपी के दफ्तर में गोलीबारी
इस्तांबुल। तुर्किये के इस्तांबुल स्थित सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) के एक कार्यालय पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं, लेकिन राहत की बात यह है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। इस्तांबुल प्रांत के गवर्नर कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। गवर्नर के कार्यालय ने कहा कि दो हमलावरों ने बाहसेलिवलर जिले में स्थित पार्टी के कार्यालय से पांच बार हवा में गोलीबारी की गयी। इनमें से , चार गोलियों के निशान कार्यालय के शीर्ष तल पर पाए गए। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। वहीं, एकेपी प्रवक्ता ओमर सेलिक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी 14 मई को होने वाले राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों की तैयारी जारी रखेगी। उल्लेखनीय है कि मार्च के अंत में, तुर्किये की विपक्षी पार्टी गुड पार्टी के इस्तांबुल कार्यालय में बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं। इसके बाद पार्टी के नेता अक्सेनर ने तुर्कि के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन पर हमले का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें : 'मैं रूस-यूक्रेन को वार्ता की मेज पर लाना चाहता हूं', ब्राजील के राष्ट्रपति ने की शांतिपूर्ण समाधान की वकालत