महरई मोहम्मदपुर में बंदर का आतंक, 30 को काटकर किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार। बीकापुर वन रेंज के ग्राम पंचायत महरई मोहम्मदपुर में महीनों से एक उत्पाती बंदर क़े आतंक से ग्रामीणों का राह चलना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों को निशाना बनाने वाला यह बंदर दिन में गायब रहता है और रात के अंधेरे में उत्पात करता हैं। इस बंदर अब तक गांव के 30 लोगों को काट चुका है।

मामले में बीकापुर परिक्षेत्र वनाधिकारी एस पी सिंह का कहना हैं कि संबंधित प्रकरण उनके विभाग से जुडा नहीं हैं। यह काम ग्राम पंचायतें और नगर पंचायतें स्वयं करती हैं। अब तक बंदर के काटने से 26 महिला व 9 पुरुष घायल हो चुके हैं। जिसमें मुन्नी सिंह, ज्ञानमती सिंह, गीता सिंह, दुर्गेश, सुरता देवी, अनिरुद्ध सिंह, राजेश, अमरजीत, कलावती, केवला, मालती, राम भवन, मीरा, सितालू, किस्मता, रीमा लीलावती, रमाकांत, सुशीला, माया, रचना, प्रदीप, लीलावती आदि शामिल हैं। पूर्व ग्राम प्रधान वेद प्रकाश सैनी ने बताया मामले से अभी कोई निजात मिलती नहीं दिख रही हैं।

यह भी पढ़ेः पहली बार 464 माध्यमिक विद्यालयों का क्रास हुआ जियो लोकेशन, बोर्ड परीक्षा को लेकर कवायद जारी, जल्द प्रकाशित होगी सूची

संबंधित समाचार