बहराइच : जेल में निरुद्ध वृद्ध कैदी की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

बहराइच : जेल में निरुद्ध वृद्ध कैदी की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

अमृत विचार, बहराइच । नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी एक कैदी जिला कारागार में बीमार हो गया। जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैदी डेढ़ माह पूर्व ही जेल में बंद हुआ था। जनपद के नवाबगंज थाना अंतर्गत सतीजोर ग्राम पंचायत के मजरा चरगहवा गांव निवासी इसराईल (65) पुत्र मोहम्मद हसन जिला कारागार में निरुद्ध था। कैदी की शनिवार को तबीयत खराब हुई जिस पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कैदी की रास्ते में ही मौत हो गई। इस पर न्यायालय के अधिकारियों को सूचना देने के बाद जेल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पत्र लिखा। कोतवाली देहात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैदी के मौत की सूचना पाकर गांव के काफी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। डिप्टी जेलर देवकांत वर्मा ने बताया कि कैदी को अचानक सीने में दर्द हुआ। जिस पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 05 मार्च को पुलिस ने उसे जेल भेजा था। उसे श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर चौराहे से एनडीपीएस एक्ट में क्राइम ब्रांच की टीम ने जेल भेजा था। उधर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र जमील अहमद ने बताया कि पिता चौराहे पर दुकान चलाते थे। धोखे से एक व्यक्ति ने बैग रख दिया, जिसमें चरस था और पिता को जेल भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें - बहराइच : अज्ञात कारणों से लगी आग, 20 फूस के मकान जलकर राख

ताजा समाचार

संसद धक्का मुक्की कांड: भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को अस्पताल से मिली छुट्टी
Unnao Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, साथी घायल...हादसे की खबर पाकर परिजन बेहाल
बांग्लादेश अवामी लीग के 167 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोर्ट में किया सरेंडर, 42 को मिली जमानत
Bareilly: महिला टीचर को प्रिंसिपल ने बनाया बंधक, कहा- पुलिस के पहुंचने के बाद किया मुक्त
उन्नाव में पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 25 हजार का इनामी लुटेरा: पैर में लगी गोली, अंधेरे का फायदा उठाकर साथी फरार
हरियाणा: होटल की पार्किंग में महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत