रुद्रपुर: अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी सूबेदार मेजर दबोचा, कई दस्तावेज भी बरामद

रुद्रपुर: अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी सूबेदार मेजर दबोचा, कई दस्तावेज भी बरामद

रुद्रपुर, अमृत विचार। वर्ष 2022 में अग्निवीर भर्ती के नाम पर लोगों से ठगी के मामले का पर्दाफाश करते हुए दिनेशपुर थाना पुलिस ने घोटाले के मास्टरमाइंड फर्जी सूबेदार मेजर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी आर्मी अधिकारी बनकर लोगों में ऐसा रौब दिखाता था कि हर कोई उसे आर्मी ऑफीसर समझकर उसकी चंगुल में फंस जाता था और लाखों रुपये का गंवा बैठता था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

शनिवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ तपेश कुमार ने बताया कि 3 नवंबर 2022 को थाना दिनेशपुर में नानकमत्ता निवासी तपस मंडल ने विक्की मंडल निवासी देव नगर शक्तिफार्म थाना सितारगंज और पंकज सिंह बड़ेला निवासी मछियाड रीठा साहिब चंपावत पर अग्निवीर के रूप में भर्ती कराने का झांसा देकर 50-50 हजार की ठगी की है। जब उससे अपना पैसा वापस मांगा तो दिनेशपुर इलाके में बुलाकर जान से मारने की धमकी दी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना दिनेशपुर प्रभारी अनिल उपाध्याय ने इसकी बारीकी से पड़ताल की तो पता चला कि विक्की और पंकज कुमाऊं रेजिमेंट के एक सूबेदार मेजर के नाम पर युवाओं को फंसाते थे और उनसे लाखों की ठगी करते थे। जिस पर पुलिस ने अहम जानकारियां जुटाने के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस पड़ताल में जब यह पुष्टि हो गई कि जिस गोविंद नाम के व्यक्ति जिसे आर्मी ऑफीसर बताया जा रहा है वह फर्जी सूबेदार मेजर है।

जिस पर पुलिस की टीम ने 21 अप्रैल को आरोपी गोविंद निवासी ग्राम नया गांव, बाया शहर फाटक थाना मुक्तेश्वर को रानीखेत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कमरे से सूबेदार मेजर का फर्जी आईडी कार्ड सहित कई जरुरी दस्तावेज बरामद किए। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर है कि जब कोई युवक उससे मिलता था तो वह वास्तविक आर्मी ऑफिसर जैसे रौब दिखाकर उसे प्रभावित करता था और बाद में लाखों की ठगी को अंजाम देता था।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। आरोपी ने रानीखेत में आलीशान मकान किराये पर लिया था जहां नौकर-चाकर और गार्ड आदि की भी तैनाती की गई थी।