बहराइच: पूर्व विधायक मुकेश के खिलाफ भाजपा विधायक ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें पूरा मामला
धोखाधड़ी करने और आईटी एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर विधान सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के विरुद्ध धोखाधड़ी और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूर्व विधायक पर फेसबुक पर एमएलए का लोगो लगाकर लोगों को बरगलाने का भी आरोप है। केस भाजपा विधायक ने ही दर्ज कराया है।
बहराइच जिले के पयागपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से वर्ष 2012 में हुए चुनाव में मुकेश श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता हासिल कर ली। सपा के टिकट पर मुकेश श्रीवास्तव को वर्ष 2017 और 2022 के विधान सभा चुनाव में हार मिली थी। इस समय मुकेश के भाई बालेंद्र उर्फ विपिन श्रीवास्तव नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं।
लेकिन चुनाव प्रचार के लिए पूर्व विधायक द्वारा फर्जी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर अपने को एमएलए दर्शाया है। पूर्व विधायक की क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ने शासन से शिकायत की थी। भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी की शिकायत पर शासन के निर्देश पर पुलिस ने धारा 419, 420, 488, 417 के तहत पयागपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उद्घाटन पर दी थी पार्टी
पयागपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने एक कालेज का उद्घाटन इसी माह किया था। उद्घाटन में क्षेत्र के लोगों को दावत देकर भी विवादों में आए थे। एनआरएचएम का आरोपी भी बताया भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने मुख्य सचिव संजय प्रसाद को गई शिकायत में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव को एनआरएचएम में सीबीआई का दोषी भी बताया गया है। मालूम हो कि एनआरएचएम में दवा खरीद के घोटाले में पूर्व विधायक को जेल भी जाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:-यहां कानून सभी के लिए बराबर लागू होता है... राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के सम्मेलन में बोले सीएम योगी