हल्द्वानी: फर्जी टीसी प्रकरण की जांच पूरी, सीलबंद लिफाफे में प्रधान की कुंडली

हल्द्वानी, अमृत विचार। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम बडौन की ग्राम प्रधान नीमा आर्या के फर्जी टीसी प्रकरण की जांच लगभग पूरी हो गई है। जल्द ही प्रकरण से पर्दा उठ जाएगा। जिसके बाद प्रकरण में शामिल कई चहेरे बेनकाब हो सकते हैं।
बता दें कि ग्राम बडौन की प्रधान नीमा आर्या के खिलाफ क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) का प्रयोग कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था। जिसकी लिखित शिकायत मंडलायुक्त, डीएम व मुख्य विकास अधिकारी से की गई थी। मामला का संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त ने सीडीओ को जांच के आदेश दिये थे। सीडीओ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को टीसी की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे।
बताया जाता है कि शिक्षा विभाग ने मामले की जांच पूरी कर ली है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट सीडीओ को सौंप दी जायेगी। संभावना है कि आज-कल तक पूरे मामले से पर्दा उठा सकता है। जिसके बाद फर्जी टीसी बनवाने वालों का पर्दाफाश हो जाएगा। चर्चा है कि मामले में शामिल लोगों में जांच पूरी से हलचल मच गई है। इसे प्रभावित करने के लिए अधिकारियों के ऊपर दबाव भी बनाया जा रहा है।