केरल के मुख्यमंत्री ने सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गृहयुद्ध से प्रभावित सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है। इनमें केरल के नागरिक भी शामिल हैं। विजयन ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। pic.twitter.com/Dyp5BF8MSA
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 21, 2023
पत्र में उन्होंने सूडान में भारतीय मिशन और विदेश मंत्रालय के प्रयासों के लिए आभार जताते हुए कहा कि मंत्रालय द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष से हिंसा-प्रभावित सूडान में भारतीयों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें सूचना एवं सहायता की आवश्यकता है। विजयन ने अपने पत्र में लिखा है कि सूडान में बड़ी संख्या में केरलवासी काम कर रहे हैं, जिनमें से अधिकतर स्वास्थ्य पेशेवर और कुशल श्रमिक हैं।
उन्होंने कहा, "केरल सरकार को कई याचिकाएं और फोन कॉल मिले हैं, जिनमें बताया गया है कि सूडान में संघर्ष शुरू होने के बाद से हमारे बहुत से लोगों को पीने का पानी, बिजली, भोजन और दवाओं जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि हवाई हमलों में खार्तूम हवाई अड्डे को भारी नुकसान हुआ है और जो लोग वहां फंसे हुए हैं, उन्होंने राज्य सरकार को बताया कि खार्तूम के रास्ते उनकी वापसी मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, केरल के कई लोग सूडान में दूरदराज के क्षेत्रों में फंसे हुए हैं और उन्हें वापस लाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं आपके (प्रधानमंत्री के) हस्तक्षेप और संबंधित व्यक्तियों को निर्देश दिए जाने का अनुरोध करता हूं ताकि सूडान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षित वापसी जल्द से जल्द सुनिश्चित हो सके।" उन्होंने ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया और प्रधानमंत्री से यह अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें : पुंछ आतंकी हमला: जम्मू में लोगों ने किया प्रदर्शन, पाक विरोधी लगाए नारे