प्रयागराज: मुल्क में अमन चैन के लिए मांगी गई दुआएं, मस्जिदों के बाहर रही कड़ी सुरक्षा

प्रयागराज/अमृत विचार। रमजान के पवित्र माह में शुक्रवार को जुमे की आखिरी नमाज पढ़ी गई और मुल्क के लिए अमन-चैन की दुआएं मांगी गईं। इस दौरान माहे मुबारक की विदाई पर रोजेदारों की आंखे नम हो गयी। नमाजियों ने मस्जिदों में नमाज अदा की और गुनाहों की माफी मांगी। इस दौरान जिले भर में सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। सभी क्षेत्रों में बतौर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसीपी पुलिस के साथ सतर्कता से लगे रहे।
रमजान के अंतिम शुक्रवार की नमाज को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले भर में गुरुवार से ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। शुक्रवार को ऐतिहासिक चौक स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में रोजेदार जुटे। यहां मस्जिद के बाहर तक नमाज़ के लिए व्यवस्था की गई थी। जहां अलविदा की नमाज अदा कराई गयी।
वहीं अटाला, चकिया, करैली, मुंडेरा, कसारी मसारी, दरियाबाद सहित तमाम इलाको में अलविदा की नमाज अदा की गई। बतादेंकि रमजान माह में जमात उल विदा यानि अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन गुरुवार से ही अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में जुमे की नमाज को लेकर हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है। चौक स्थित जामा मस्जिद, अटाला मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं इस बार सड़कों पर अलविदा जुमा की नमाज नहीं पढ़ी गयी। प्रशासन ने सड़क पर नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी थी।
यह भी पढ़ें:-आगरा : न लाइसेंस, न रजिस्ट्रेशन फिर भी धड़ल्ले से चला रहा था मेडिकल स्टोर