Haldwani News: 'शिक्षा में नए आयाम' किताब संपादित, MBPG कॉलेज के प्राचार्य ने किया विमोचन

Haldwani News: 'शिक्षा में नए आयाम' किताब संपादित, MBPG कॉलेज के प्राचार्य ने किया विमोचन

हल्द्वानी, अमृत विचार। गुरुवार को एमबीपीजी कॉलेज के बी एड विभाग की ओर से "शिक्षा में नए आयाम" किताब का विमोचन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एन एस बनकोटी, प्रो. कैलाश कॉलोनी व प्रो. महेश कुमार ने किया। "शिक्षा में नए आयाम" पर लिखी गई किताब का संपादन प्रो चंद्रावती जोशी, डॉ सविता भंडारी, डॉ नीलम व एस एस जे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। इस किताब को प्रो चंद्रावती जोशी ने लिखा है।

किताब का संपादन कर रहीं प्रो. चंद्रावती जोशी ने बताया कि यह पुस्तक भावी शिक्षकों के शैक्षिक क्षेत्र के अतिरिक्त व्यावहारिक क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं को इंगित करती है। साथ ही उनके शिक्षण कौशल, शिक्षण अभिवृत्ति आदि को सकारात्मक दृष्टिकोण देने में सहायक सिद्ध होगी। 

मुख्यतः शिक्षण के प्रतिमान, निर्देशन एवं परामर्श की आवश्यकता, अध्यापक शिक्षण के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति के प्रावधान 2020, ई लर्निंग, शैक्षिक तकनीकी में डिजिटल जागरूकता की भूमिका, उच्च शिक्षा में घटते मूल्य, किशोरों का मानसिक स्वास्थ्य, सतत विकास में शिक्षा की भूमिका विषयों को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इसके साथ ही विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ अनिता जोशी, डॉ टी .सी. पांडे, डॉ नीलोफर अख्तर, डॉ शुभ्रा कांडपाल, डॉ रेनू रावत, डॉ नवल किशोर लोहनी, डॉ एस. एन सिद्ध, डॉ कविता बिष्ट, डॉ कविता पंत, डॉ कनिका चौधरी. डॉ शेखर कुमार एवं बीएड प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kichcha News: जेसीबी सीज, कई खनन माफिया वाहन लेकर फरार, मचा हडकंप

ताजा समाचार

नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- गांधी परिवार की नजर 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर
Kanpur: ट्रांसफार्मर फुंकने की जांच में अवर अभियंता की मिली लापरवाही, किए गए निलंबित, प्रबंध निदेशक ने कहा ये...
बिजनौर : नहर में डूबे दो युवकों के शव 12 घंटे बाद बरामद, शादी से लौटते समय हुआ था हादसा 
IMF का दावा-अमेरिकी शुल्क से कमजोर होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति बढ़ेगी लेकिन वैश्विक मंदी नहीं आएगी
US Yemen Air Strike : यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में 38 लोग मारे गए...हूती विद्रोहियों का दावा
करंट लगने से बिजली ठेकेदार की मौत, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा