Jammu & Kashmir: पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, पांच जवान शहीद
जम्मू/नई दिल्ली। जम्मू/नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवानों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सेना ने एक बयान में कहा है कि सभी पांचों जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे। थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इस घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी है। सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई।
सेना ने बयान में कहा, ‘‘अपराह्न तीन बजे के करीब राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की।’’ बयान में कहा गया, ‘‘आतंकवादियों द्वारा संभवत: ग्रेनेड फेंके जाने के कारण वाहन में आग लग गई।’’
बयान में कहा गया कि इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच कर्मियों की इस घटना में मौत हो गई। सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया। सेना ने कहा कि आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। पहले के बयान में सेना ने कहा था कि सेना के एक वाहन में आग लगने से जवानों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को मिली 4% महंगाई भत्ते की सौगात, इस राज्य में बढ़ा DA