रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना संक्रमित, जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
On
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रक्षा मंत्री को गुरूवार को यहां वायु सेना के कमांडरों के एक सम्मेलन में भाग लेना था, लेकिन कोविड की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वह इस कार्यक्रम में नहीं जा सके।
ये भी पढ़ें - शिवसेना सांसद सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, सेबी से अडाणी समूह की कंपनियों के खिलाफ जांच का मांगा ब्योरा
रक्षा मंत्री को फिलहाल हल्के लक्षण हैं और वह घर पर क्वारंटीन हैं। चिकित्सकों की टीम ने उनकी जांच की है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। श्री सिंह ने बुधवार को सेना के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया था।
ये भी पढ़ें - अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की पत्नी को रोका गया अमृतसर हवाई अड्डे पर