क्या राहुल गांधी की सांसदी होगी वापस?  याचिका पर आज आ सकता है कोर्ट का फैसला

क्या राहुल गांधी की सांसदी होगी वापस?  याचिका पर आज आ सकता है कोर्ट का फैसला

अहमदाबाद। गुजरात में सूरत की एक सत्र अदालत ‘मोदी उपनाम’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका पर बृहस्पतिवार को अपना आदेश सुना सकती है। दोषी ठहराये जाने और सजा सुनाये जाने के फैसले पर रोक लगने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती है। 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर. पी. मोगेरा की अदालत ने गत बृहस्पतिवार को राहुल गांधी के आवेदन पर फैसला 20 अप्रैल तक सुरक्षित रख लिया था। राहुल को आपराधिक मानहानि के इस मामले में दो साल के कारावास की सजा सुनाये जाने के एक निचली अदालत के फैसले के खिलाफ राहुल की अपील लंबित रहने के बीच फैसला सुरक्षित रखा गया। 

राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद बने थे। गत 23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया था और दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी जिसके एक दिन बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया। 

राहुल ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ तीन अप्रैल को सत्र अदालत का रुख किया। उनके वकीलों ने दो आवेदन भी दाखिल किये जिनमें एक सजा पर रोक के लिए और दूसरा अपील के निस्तारण तक दोषी ठहराये जाने पर स्थगन के लिए था। अदालत ने राहुल को जमानत देते हुए शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी और राज्य सरकार को नोटिस जारी किये थे। उसने पिछले बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों को सुना और फैसला 20 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। 

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस ने जारी की पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा