हल्द्वानी: गौला-नंधौर नदी में पंजीकृत वाहनों से कराया जा रहा ओवरलोड

हल्द्वानी, अमृत विचार। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बुधवार को नैनीताल रोड स्थित डीएम कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया। उन्होंने पानी, सड़क, पेंशन, खनन, अतिक्रमण, विद्युत आदि की शिकायतों पर सुनवाई की। एडीएम ने सभी अधिकारियों को फोन पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
जनता दरबार में गौला खनन संघर्ष समिति ने बताया कि वन विकास निगम की ओर से गौला एवं नंधौर नदी में पंजीकृत वाहनों से ओवरलोड करवाया जा रहा है। जोकि हाईकोर्ट के आदेश एवं परिवहन नियमों के विरुद्ध है। समिति ने वाहन की क्षमता के अनुसार वजन की अनुमति करवाने का आग्रह किया। इस पर एडीएम ने वार्ता के बाद समाधान का आश्वासन दिया।
कमलेश अधिकारी निवासी उत्तम कॉलोनी ने बीपीएल कार्ड बनवाने का अनुरोध किया। एडीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर आख्या पेश करने के निर्देश दिए। जय श्री राम कॉलोनी रेजिडेंसियल वेलफेयर सोसाइटी के लोगों ने बताया कि 2 बिजली पोल जयश्री कॉलोनी के लिए मंजूर हुए थे लेकिन अभी तक पोल नहीं लगे हैं। एडीएम ने बिजली ईई को जांच के निर्देश दिए।
पान गिरी गोस्वामी निवासी तीनपानी का सीसी मार्ग निर्माण खनन न्यास निधि से करवाने की मांग की। मोहन पुत्र बृजवासी निवासी बरेली रोड ने स्वयं को भूमिहीन बताते हुए भूमि दिलाने की मांग की। शिव विहार सेक्टर-3 फेस-1 के लोगों ने बताया कि आरके टेंट हाउस रोड कुसुमखेड़ा में बारिश में जलभराव होता है।
उन्होंने सीसी मार्ग निर्माण कराने की मांग की। अमित कुमार निवासी कुसुमखेड़ा ने बताया कि नैन्सी कॉन्वेंट बोर्डिंग स्कूल ज्योलीकोट में काम करती है लेकिन कॉलेज प्रशासन ने वेतन नहीं दिया है। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार आदि मौजूद थे।