हल्द्वानी: 26 से 28 अप्रैल तक जिले में निकलेगी मानसखंड झांकी

हल्द्वानी: 26 से 28 अप्रैल तक जिले में निकलेगी मानसखंड झांकी

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली की हुई परेड में प्रदेश की झांकी मानसंखड ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया था।

इस मानसखंड झांकी को जनपद नैनीताल में मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 से 28 अप्रैल के बीच यह मानसखंड झांकी रामनगर, कोटाबाग, हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, रामगढ़, बेतालघाट के साथ ही अन्य मुख्य स्थानों पर भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान आमजन झांकी को करीब से निहार सकेंगे।