किच्छा/पुलभट्टाः जल्द लखपति बनने के लिये किया ऐसा काम और पहुंच गये सलाखों के पीछे, आखिर क्या किया ऐसा

किच्छा/पुलभट्टा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने थाना अंतर्गत बंगाली कालोनी तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को 16 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया।
आरोपियों द्वारा पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम निवासी एक महिला सहित तीन आरोपियों से स्मैक खरीदी थी। पुलिस ने दबोचे गए दो आरोपियों के साथ ही 6 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान वार्ड नंबर 16, विकास कॉलोनी, थाना किच्छा निवासी सुशील कुमार राठौर (23) के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक और राजू श्रीवास्तव (20) के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद की।
आरोपियों के कब्जे से 16 ग्राम स्मैक के अलावा 1090 रुपए की नगदी व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने सुशील राठौर एवं राज श्रीवास्तव से पूछताछ के बाद प्रकाश में आए पुलभट्टा निवासी स्मैक तस्कर प्रीतम कौर, कुलविंदर सिंह कालू, सुक्खी सिंह तथा टीचर्स कॉलोनी, किच्छा निवासी ननुवा के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार, दोनों जल्द पैसा कमाने के चक्कर में स्मैक तस्करी करने लगे। टीम में उप निरीक्षक पवन जोशी, पुलिसकर्मी ललित चौधरी, महेंद्र सिंह, दीपक बिष्ट आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ाः कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के सामने अलग-अलग संगठनों ने रखी कई मांगे