मुरादाबाद : डेढ़ क्विंटल पशु मांस बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार... एक मौके से फरार

मुरादाबाद : डेढ़ क्विंटल पशु मांस बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार... एक मौके से फरार

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान डेढ़ क्विंटल अवैध पशु मांस बरामद किया। मौके से गिरफ्तार तीन आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार भी बरामद हुए। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

कोतवाली प्रभारी के मुताबिक दरोगा हरेन्द्र सिंह कांस्टेबल नक्षत्रपाल सिंह, मोहम्मद अनवर व शोएब खान सुबह सात बजे नई बस्ती चौकी क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी पता चला कि कमल टाकीज के समीप पशुओं की अवैध कटान हो रही है। कुछ ही देर में दलबल के साथ वह मौके पर पहुंच गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को दबोचा। उनकी पहचान मोहम्मद नईम निवासी हमाम के सामने बारादरी थाना कोतवाली, नईम पुत्र अब्दुल वहीद व मोहम्मद तंजीम पुत्र याकूब निवासी इन्द्रा चौक खोखरान, गलशहीद के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पशु काटने के हथियार व डेढ़ क्विंटल पशु मांस बरामद हुआ। 

पशु कटान में शामिल इमरान पुत्र मियां फुरकान निवासी बड़ी मस्जिद के पीछे, चमन वाली गली असालतपुरा, गलशहीद मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से पशु मांस व अवशेष बरामद किया। तीनों आरोपियों को पुलिस कोतवाली लेकर आई। आरोपियों से पशु काटने का लाइसेंस मांगा गया। लाइसेंस उपलब्ध कराने में आरोपी विफल रहे। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : भूखंड दिलाने के नाम पर 2.5 लाख की ठगी, बैंक प्रबंधक समेत छह पर रिपोर्ट

ताजा समाचार