बदायूं: कुल की महफिल में अकीदतमंदों का उमड़ा सैलाब, झोली फैलाकर मांगी परिवार और मुल्क की हिफाजत की दुआएं

बदायूं, अमृत विचार। सैय्यदा फातिमा जोहरा के लखते जिगर, शेरे खुदा के नूरे नजर, इमाम हसन के दिलबर, औलादे इमाम हुसैन, काज़ी हमीद उद्दीन नागौरी के खलीफा ए अव्वल,सुल्ताने बदायूं, ख्वाजा ए ख्वाजगां ख्वाजा सैयद हसन शेख शाही रतनताब, रोशन जमीर, सुल्तानुल आरफीन बड़े सरकार रहमतुल्ला अलैह नक्शबंदी, सोहर वर्दी, चिश्ती, कादरी, हनफी, हुसैनी बदायूनी का सालाना उर्स रविवार को जोशो खरोश के साथ मनाया गया और सोमवार को कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हो गया। कुल की महफिल में जायरीन ने हजारों की संख्या में बड़े सरकार के दर पर हाजरी दी और गुलपोशी व चादर पोशी कर मन्नतें मांगी। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
बड़े सरकार के उर्स में रविवार को बड़े मेले का आयोजन किया गया।जिसके बाद रात भर दुआओं,इबादत, गुलपोशी के बीच कव्वालियों का दौर चलता रहा।रविवार रात को बड़े सरकार की दरगाह ए पाक रोशनी से जगमग आने लगी बाहर से लेकर अंदर तक शानदार सजावट की गई थी दरगाह ए पाक के चप्पे-चप्पे पर जायरीन डेरा डाले हुए थे सोमवार सुबह हजारों जायरीन के बीच कुल शरीफ मुकम्मल हुआ इसके बाद जायरीन दरगाह ए पाक पर सलाम करने को पहुंचने लगे सारा दिन सरकार से मन्नतें मांगी गई चादर पोशी और गुलपोशी की गई उसके अंतिम दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा जायरीन को दिक्कत ना हो और हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई पीर जी ने बताया कि कुल शरीफ के अवसर पर देश विदेश के हजारों जायरीन ने हाजिरी पेश की।कुल शरीफ की फातिहा के बाद कौम व मुल्क की सलामती,हिफाजत और खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से विशेष दुआ की गई।
उर्स कमेटी की और से लंगर तक्सीम किया गया। अपने दिलों में बेशुमार अकीदत लेकर पहुंच रहे जायरीन दरगाह ए पाक पर चादर पोशी कर अपनी झोली फैला कर सरकार से मन्नते मांग रहे हैं। जायरीन का कहना है कि उर्स की महफिल में अल्लाह की खास रहमत बरसती है कुल के वक्त मांगी गई दुआ कभी खाली नहीं जाती। बता दें कि सुल्तान आरफीन रहमतुल्लाह अलैहि अपने परिवार के साथ शाही ठाठ बाट छोड़ कर यमन से तशरीफ लाए थे और इन्होंने अपनी सारी ज़िंदगी अल्लाह की राह में और खुदा के बंदों की खिदमत करने में गुज़ार दी।
जायरीन में जमकर की खरीदारी
कुल शरीफ के बाद अपने घरों को वापस लौटते वक्त जायरीन ने मेले से जमकर खरीदारी की। ज्यादातर लोगों ने हलवा पराठा खरीदा। महिलाओं ने घरेलू प्रयोग का सामान खरीदा तो बच्चों ने अपने लिए खिलौने खरीदे और मेले में लगे झूले का लुत्फ लिया तो वहीं युवतियों ने सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी की।
वाहनों की लगी रही लंबी लाइन
जायरीन के दरगाह ए पाक से एक साथ निकलने की वजह से बदायूं-आगरा हाइवे पर जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
ये भी पढे़ं- बदायूं: सिर से उठा पिता का साया, मां ने भी छोड़ा, पांच साल से इधर-उधर भटक रहे बच्चे