CM भगवंत मान: मादक पदार्थों के कारोबार को लेकर PCS अधिकारी को दिया बर्खास्त करने का आदेश 

CM भगवंत मान: मादक पदार्थों के कारोबार को लेकर PCS अधिकारी को दिया बर्खास्त करने का आदेश 

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में पुलिस अधिकारियों और मादक पदार्थों के तस्करों के बीच कथित सांठगांठ की खबरों पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को पंजाब पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी राज जीत सिंह को बर्खास्त करने का आदेश दिया। राज्य में मादक पदार्थों के कारोबार में पुलिस अधिकारियों की भूमिका के संबंध में सीलबंद लिफाफों में तीन रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 28 मार्च को खोली थीं।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: आईटीबीपी मुख्यालय में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा

ये रिपोर्ट एक फरवरी, 2018, 15 मार्च, 2018 और आठ मई, 2018 को उच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल की ओर से प्रस्तुत की गई थीं। तब से रिपोर्ट अदालत में पड़ी हुई थीं। पिछले महीने उच्च न्यायालय में इन रिपोर्ट के खोले जाने के बाद मान ने कहा था कि उनकी सरकार इनके आधार पर कार्रवाई करेगी। मान ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “मादक पदार्थ तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

सीलबंद लिफाफों की रिपोर्ट की जांच के बाद राज जीत सिंह पीपीएस पर मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज कर तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। विजिलेंस को ‘चिट्टा’ (मादक पदार्थ) तस्करी से जमा की गई उनकी संपत्तियों की जांच करने के लिए भी कहा गया है। आगे की जानकारी जल्द ही।”

ये भी पढ़ें - मणिपुर: BJP विधायक करम श्याम का पर्यटन निगम के प्रमुख पद से इस्तीफा