ओखलकांडा: चेकिंग के दौरान पुलिस से अभद्रता करना पड़ा भारी, तीन गिरफ्तार
On

ओखलकांडा, अमृत विचार। सिमलिया बैंड में वाहन चेकिंग के दौरान रविवार देर रात ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल पान सिंह व तारा दत्त से पिकअप वाहन चालक अशोक सनवाल निवासी गलनी थाना खनस्यू ने अभद्रता व गाली गलौज की। कुछ देर बाद दीपक सनवाल अपने एक साथी अकबर बोहरा व एक अन्य अज्ञात के साथ कार में पहुंचा।
पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज व अभद्रता की और मौके से फरार हो गए। इसके बाद कांस्टेबल पान सिंह की तहरीर पर थाना खनस्यू में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस पर पुलिस ने दीपक सनवाल निवासी ग्राम गलनी थाना खनस्यू और अकबर बोहरा निवासी ओखलकांडा तल्ला थाना खनस्यूं को ओखलकांडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अशोक सनवाल निवासी ग्राम गलनी को खनस्यू से गिरफ्तार किया गया।