बहराइच : गेहूं खेत में मिला मादा तेंदुए का शव

बड़े वन्य जीव से संघर्ष में जान गंवाने की आशंका

बहराइच : गेहूं खेत में मिला मादा तेंदुए का शव

वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बहराइच, अमृत विचार। मोतीपुर रेंज के परवानी गौड़ी गांव में एक ग्रामीण के गेहूं के खेत में सोमवार को मादा तेंदुए के शावक का शव मिला। सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग के मुताबिक किसी बड़े वन्यजीव से हमले में शावक की जान गई है।

तेंदुए का शवतेंदुए का शव

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज का परवानी गौडी गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी एक किसान के खेत में गेहूं की फसल लगी हुई है। सोमवार सुबह किसान फसल की देखभाल के लिए मौके पर गया तो वहां पर एक तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला। जिस पर सूचना रेंज कार्यालय में दी गई। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने शव को कब्जे में ले लिया। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि शावक मादा है। उसकी उम्र डेढ़ वर्ष के आसपास है। उन्होंने बताया कि शावक की मौत किसी बड़े वन्यजीव के हमले में हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पास में ही एक बंदर का शव पड़ा मिला है। शावक का शव भी एक से दो दिन पुराना लग रहा है।

तीन डॉक्टर करेंगे पोस्टमार्टम

डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि वह स्वयं घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जांच की है। डीएफओ ने बताया कि पशु चिकित्सक की तीन डॉक्टरों का पैनल गठन किया गया है। टीम द्वारा मृत तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद शव को दफना दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Ateeq-Ashraf murder case: रिटायर्ड जज की निगरानी में हो जांच, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक-अशरफ की हत्या का मामला

ताजा समाचार