Atiq-Ashraf Funeral : कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुये अतीक और अशरफ
प्रयागराज, अमृत विचार। अपराध की दुनिया में दबदबा कायम कर राजनेता बने अतीक अहमद और अशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में रविवार को दफनाया दिया गया। जब दोनों भाईयों को कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उस दौरान अतीक के दोनों नाबालिग बेटे भी मौजूद रहे। दोनों ने पिता अतीक अहमद को मिट्टी दी। वहीं अशरफ की दोनों बेटियों के मौजूद होने की बात भी सामने आई है।
इस दौरान परिवार के लोगों ने अतीक और अशरफ के लिए दुआयें की। अतीक के दोनों बेटे अहजम और अबान अपने पिता के आखिरी सफर में कब्रिस्तान में मौजूद रहे। वहीं कब्रिस्तान के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। जिससे किसी भी अप्रिया घटना को होने से रोका जा सके।
बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव को बेहद ही कड़ी सुरक्षा के बीच कसारी मसारी कब्रिस्तान में लाया गया था।
दरअसल, अतीक और अशरफ के मिट्टी के दौरान अतीक के दोनों बेटे सुधार गृह से कब्रिस्तान पहुंचे है। नाबालिग बेटों के नाम अहजम और अबान बताया जा रहा है। प्रशासन ने अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को मिट्टी देने की इजाजत दे दी है। वहीं अशरफ की दो बेटियों के भी कब्रिस्तान में होने की बात सामने आई है। इस दौरान अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के पहुंचने की अफवाह भी उड़ी थी।
इस दौरान स्थानीय लोगों और कुछ महिलायें कब्रिस्तान तक जाना चाहती थीं,लेकिन पुलिस ने अतीक के करीबी रिश्तेदारों के अलावा किसी को भी कब्रिस्तान में जाने की इजाजत नहीं दी। दरअसल, अतीक और अशरफ को उसी जगह पर दफनाया जाना है, जहां पर अतीक के बेटे को दफनाया गया था।
गौरतलब है कि अतीक और अशरफ को पुलिस की सुरक्षा में शनिवार की देर रात नियमित जांच के काल्विन अस्पताल ले जाया गया था। यहीं पर मीडियाकर्मी के रूप में तीन हमलावरों ने बेहद करीब से पहले अतीक पर और उसके बाद अशरफ पर कई राउंड गोली चलाकर हत्या कर दी। उसके बाद तीनों हमलावरों ने अपने को पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ के शव को सुपुर्द-ए-खाक के लिए उनके रिश्तेदार को सौंपा गया है। पांच डाक्टरों का पैनल दोनों भाइयों का पोस्टमार्टम किया है।
अतीक और अशरफ को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र खोदी गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में आरएएफ और पीएसी की कई बटालियन को तैनात किया गया था।
गौरतलब है कि अतीक अहमद के बेटे असद को शनिवार को उसके दादा हाजी फिरोज के नजदीक ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। इस दौरान सुरक्षा को लेकर आसमान से जमीन तक सुरक्षा का बन्दोबस्त किया गया था। आसमान में ड्रोन उड़ रहा था जबकि कसारी मसारी कब्रिस्तान के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और आरएफ को तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज : अतीक को मिट्टी देने कब्रिस्तान पहुंचे दोनों नाबालिग बेटे, अशरफ की बेटियां भी पहुंची