Ateeq-Ashraf Murder Case: अतीक और अशरफ के हत्या में शामिल शूटर अरुण पुलिसकर्मी की भी कर चुका है हत्या

Ateeq-Ashraf Murder Case: अतीक और अशरफ के हत्या में शामिल शूटर अरुण पुलिसकर्मी की भी कर चुका है हत्या

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों हमलावरों के नाम भी सामने आ गए हैं और इन तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इनमें से कासगंज का रहने वाला हत्यारा अरूण उर्फ कालिया शामिल था। अरुण के घर पर पुलिस पुछताछ करने के लिए पहुंची है।

अरुण उर्फ कालिया कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के गांव बघेला पुख्ता का रहने वाला है। अरुण के पिता का नाम हीरालाल बताया जा रहा है। छह साल से बाहर रह रहा था अरुण। वह जीआरपी थाने के पुलिस कर्मी की हत्या के बाद फरार हुआ था। 15 साल पहले अरुण के माता पिता की मौत हो चुकी है।

बता दें कि अतीक और अशरफ को शूट करने वालों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। आरोपियों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था। वे यहां 48 घंटे तक होटल में रहे। अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:-Atiq-Ashraf murder: माफिया अतीक ब्रदर्स को मौत की नींद सुलाने वाले शूटरों में कुरारा के सनी सिंह पर दर्ज हैं 14 मुकदमे

ताजा समाचार

इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह