रुद्रपुर: सामिया बिल्डर्स का डायरेक्टर गिरफ्तार, एमडी की सरगर्मी से तलाश शुरू
2.jpeg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। प्लॉट दिखाकर उनकी फर्जी रजिस्ट्री करने के आरोप में फंसे नामी गिरामी सामियां इंटरनेशनल बिल्डर्स के डायरेक्टर को एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बिल्डर्स के मालिक की सरगर्मी से तालाश शुरू कर दी है।
इसके लिए संयुक्त टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी और एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि लालकुआं के रहने वाले मोहम्मद फरदीप खान, महिला डॉ. फरहीन खान, महिला फिरदोस और मोहम्मद शहजाद खान ने प्लॉट के नाम पर लाखों की ठगी की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ को जांच दी गई।
तो पता चला कि सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड एवं रुद्रपुर ब्रांच के मालिक जमील ए खान निवासी अबूल फजल अपार्टमैंट वसुंधरा इन्केलव पूर्वी दिल्ली और निदेशक सगीर अहमद खान निवासी प्रोव्यू लैबोनी अपार्टमैंट क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद द्वारा एक संगठित गिरोह के माध्यम से भोले-भाले लोगों को प्लॉट दिखाकर लाखों की ठगी करते हैं। चारों शिकायतकर्ताओं के मामले में भी प्लॉट दिखाकर 48.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। जांच रिपोर्ट आते ही चारों तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एसओजी और कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाकर दिल्ली, लखनऊ और गौंड़ा के लिए रवाना कर दी थी, क्योंकि सूचना थी कि सामिया के मालिक एवं डायरेक्टर बाहर भागने की फिराक में है। संयुक्त टीम ने सामिया बिल्डर्स कंपनी के डायरेक्टर सगीर अहमद खान को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया, जबकि कंपनी के मालिक जमील ए अहमद की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी ने बताया कि दोनों ही आरोपी इतने शातिर हैं कि रुद्रपुर के अलावा कई स्थानों पर भूखंड और बडे़-बडे़ कार्यालय दिखाकर लोगों को भ्रमित करते थे और प्लॉट की पूरी रकम लेने के बाद खरीददार को प्लॉट पर कब्जा नहीं देते थे, क्योंकि एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेचा जाता था और उसकी रजिस्ट्री भी कई नामों से होती है। बावजूद इसके पुलिस की जांच टीम सामिया बिल्डर्स पर कठोर कार्रवाई करते हुए प्रकरण की बारीकी से पड़ताल कर शिकंजा कसेगी। पुलिस ने पकड़े गए बिल्डर्स के डायरेक्टर सगीर को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।