'ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार' का 23 अप्रैल से जयपुर में होगा आयोजन

जयपुर। विदेश से भारत आने वाले पर्यटकों के लिए अग्रणी कारोबार नेटवर्किंग मंच 'ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार' (जीआईटीबी) का 12वां संस्करण 23 से 25 अप्रैल तक जयपुर में आयोजित होगा। यह आयोजन कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल के अंतराल के बाद हो रहा है। जीआईटीबी का आयोजन केंद्र सरकार और राजस्थान के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से उद्योग मंडल फिक्की कर रहा है।
ये भी पढ़ें - पीयूष गोयल: इतालवी उद्यमियों को भारत में निवेश के अवसरों की ओर किया आकर्षित
राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि महामारी के झटके का सामना करने के बावजूद राजस्थान सरकार ने पर्यटन और आतिथ्य को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिससे राज्य में इस क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को उद्योग का दर्जा दिया है और विपणन एवं अधोसंरचना हेतु पर्यटन विकास कोष हेतु 1500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के इन कदमों से निवेशक आकर्षित हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय मार्ट इस विशाल बाजार में 300 बूथ स्थापित करने वाले 290 भारतीय प्रदर्शकों का गवाह बनेगा। इस दौरान कारोबारों की करीब 11,000 बैठकें होंगी।
एक बयान के मुताबिक, जीआईटीबी के आयोजन के बाद टूर ऑपरेटरों को जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर सहित विभिन्न पर्यटक स्थलों के दौरे पर ले जाया जाएगा। बयान के अनुसार, "इस आयोजन में विभिन्न देशों से आने वाले टूर ऑपरेटरों के लिए पर्यटन के नए अवसर एवं आकर्षण होंगे।"
ये भी पढ़ें - नए मूल्य निर्धारण मानदंड से घटेगी गैस उत्पादकों की आय: S&P