Bareilly: देश भक्ति की झांकियां और गीतों के साथ निकली बाबा साहेब की शोभायात्रा

Bareilly: देश भक्ति की झांकियां और गीतों के साथ निकली बाबा साहेब की शोभायात्रा

बरेली, अमृत विचार। देश के संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहेब का आज जन्मदिवस है। जिसको लेकर आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर समिति द्वारा हर साल की भांति इस बार भी कोतवाली के सामने स्थित बाबा भीमराम अंबेडकर साहेब पार्क से विशाल शोभा यात्रा निकाली। इस यात्रा में संविधान रचयिता बाबा साहेब की सुंदर-सुदर झांकियों व गीतों ने सभी का मनमोह लिया।

विशाल शोभायात्रा भीमराव अंबेडकर पार्क से होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए अंबेडकर पार्क में समापन होगी। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बाब साहेब ने संविधान बनाकर देश हित में अपना अमूल्य योगदान दिया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। बाबा साहेब हमेशा सभी से पढ़ाई कर देश के लिए सहयोग की बात करते थे, बगैर ज्ञान के कभी भी किसी देश का विकास संभव नहीं है। सभी ने उनके मार्ग पर चलने की शपथ ली।