अयोध्या : पुलिस ने 333 मामलों में जब्त की 3 अरब 48 करोड़ की संपत्ति
गैंगेस्टर एक्ट के तहत कारवाई में 15 माह में बाराबंकी रहा अव्वल, अमेठी में सबसे कम हुई कार्रवाई

अयोध्या, अमृत विचार। अपराध से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण में परिक्षेत्र में बाराबंकी जनपद ने सर्वाधिक कार्यवाही की है। पुलिस महकमे की रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से अब तक 15 माह के दौरान परिक्षेत्र पुलिस ने कुल 333 मामलों में गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कुल लगभग 3 अरब 48 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। सबसे कम कार्यवाही परिक्षेत्र के अमेठी जनपद में हुई है।
अपराध समीक्षा के लिए पुलिस महकमे की ओर से तैयार प्रारूप-13 में 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च तक गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत परिक्षेत्र में संपत्तियों के जब्तीकरण का आंकड़ा तैयार किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक परिक्षेत्र में गिरोहबंद अधिनियम के तहत कुल 333 मामलों में इस धारा में कार्यवाही की गई और 3 अरब 47 करोड़ 96 लाख 98 हजार 07 रुपये की संपत्ति जब्त की गई। जिसमें जनपद बाराबंकी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के सर्वाधिक 117 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 2 अरब 28 करोड़ 37 लाख 90 हजार 36 रुपये की संपत्ति जब्त की। वहीं अमेठी जनपद पुलिस ने सबसे कम कार्यवाही करते हुए 29 प्रकरणों में 9 करोड़ 20 लाख 67 हजार 765 रुपये की संपत्ति जब्त की। गिरोहबंद अधिनियम के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही में परिक्षेत्र में नंबर दो पर रहे अयोध्या पुलिस ने 78 मामलों में 53 करोड़ 78 लाख 82 हजार 630 रुपये, अंबेडकरनगर पुलिस ने 73 मामलों में 30 करोड़ 61 लाख 52 हजार 579 रुपये और सुल्तानपुर जिले की पुलिस ने 36 प्रकरणों में 25 करोड़ 98 लाख 4 हजार 997 रुपये की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : टिकट के लिए फेरा, नेताओं के यहां लगा दावेदारों का डेरा