बरेली: कोरोना मरीज को अस्पताल प्रशासन ने थमाया 40 हजार का बिल

बरेली,अमृत विचार। कोरोना मरीज के परिजनों ने एक निजी अस्पताल पर कोरोना के इलाज के बाद ठीक होने पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। युवक की पत्नी ने डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अस्पातल का बिल माफ कराने की मांग की है। अधिकारियों ने उसे मदद का आश्वासन दिया है। किला थाना क्षेत्र …
बरेली,अमृत विचार। कोरोना मरीज के परिजनों ने एक निजी अस्पताल पर कोरोना के इलाज के बाद ठीक होने पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। युवक की पत्नी ने डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अस्पातल का बिल माफ कराने की मांग की है। अधिकारियों ने उसे मदद का आश्वासन दिया है।
किला थाना क्षेत्र के जसोली निवासी समरीन नूरी ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने पति आफताब को लेकर 23 जुलाई को 300 बेड अस्पताल में जांच कराने के लिए गए थे। सांस लेने में दिक्कत होने पर डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां करीब कई दिन तक उनका उपचार किया गया।
नूरी ने आगे बताया कि 18 अगस्त को उनके पास अस्पताल प्रशासन का फोन आया कि आपके पति की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उनकी छुट्टी की जा रही है। उसके बाद वह जब अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने उन्हे करीब 40 हजार का बिल थमाकर भुगतान करने को कहा। महिला ने अब डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बिल माफ करवाने की मांग की है।