मुरादाबाद : टीकाकरण की प्रगति बढ़ाएं प्रभारी चिकित्साधिकारी, डीएम ने दिए निर्देश

निर्देश : सरकारी अस्पतालों में आए मरीजों के इलाज में न बरतें लापरवाही, दिखाएं गंभीरता

मुरादाबाद : टीकाकरण की प्रगति बढ़ाएं प्रभारी चिकित्साधिकारी, डीएम ने दिए निर्देश

मुरादाबाद,अमृत विचार। टीकाकरण और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने और उन्हें पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को गंभीरता दिखानी होगी। सरकारी अस्पतालों में आए मरीजों के इलाज में चिकित्सक कोताही न बरतें। यह निर्देश जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, स्वास्थ्य विभाग की डीएचएस, जिला स्वास्थ्य सोसायटी के शासी निकाय की मासिक बैठक में दिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डिस्ट्रिक्ट टास्कफोर्स आदि कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर गुणात्मक सुधार करने के  लिए कहा। 

जिलाधिकारी को बताया गया कि पीएम जन आरोग्य योजना के अंर्तगत एक से 12 अप्रैल तक 20427 कार्ड रजिस्टर्ड किए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनवाने में आशा, सीएचओ, आंगनबाड़ी कर्मी, पंचायत सहायक को लगाएं व नियमित प्रगति रिपोर्ट लेते रहें।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी ने बताया कि आरबीएसके के तहत कटा होंठ व तालू, मोतियांबिंद, दिल में छेद, जन्म के बाद से छोटा या बड़ा होना, पैरों में टेढ़ापन, मूकबधिर आदि विकारों का इलाज निशुल्क कराया जाता है। इसका पूरा खर्च सरकार उठाती है। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि अपने कार्यक्षेत्र में सिजेरियन प्रसवों की प्रगति पर भी ध्यान दें। हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों के गुणवत्तापरक संचालन, एम्बुलेंस सेवाओं की व्यवस्था रखने के लिए कहा। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग, जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक, महिला अस्पताल की सीएमएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा शांडिल्य, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल, डॉ. एनके कुरैचया, नोडल अधिकारी, एनयूएचएम नोडल अधिकारी नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम रघुवीर सिंह, कोर पीसीआई के डॉ जावेद एवं रजनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : भाजपा- सपा में तीन नामों में सिमटा महापौर टिकट