मुरादाबाद : भाजपा- सपा में तीन नामों में सिमटा महापौर टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दावेदारी : भाजपा-सपा में जल्द घोषित हो सकता है महापौर और कई निकायों के अध्यक्ष पद का नाम, कांग्रेस में भी तीन से चार दावेदार

सपा के सात निगमों में महापौर प्रत्याशी घोषित होने के बाद मुरादाबाद में बेचैनी

मुरादाबाद, अमृत विचार। महापौर पद के प्रत्याशियों के चयन में सभी राजनीतिक दलों में करीबी टक्कर है। तीन से चार नाम में आकर टिकट फंसा है। भाजपा-सपा में तीन नामों में महापौर का टिकट घोषित होने की बात पार्टी के रणनीतिकार कर रहे हैं। हालांकि किसके नाम बाहर आएगा यह कल-परसों में साफ हो जाएगा। लेकिन, जिन नामों की चर्चा आखिरी दौर में है वह बेचैन हैं। 

सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में महापौर के टिकट को लेकर सर्वाधिक मारामारी है। भाजपा में जहां 15 नाम पर मंथन चला तो सपा में 35 दावेदारों के आवेदन ने निकाय चुनाव के लिए भेजे गए प्रभारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया। इसमें कई बार की महिला पुरुष पार्षद से लेकर पार्टी के निवर्तमान पदाधिकारी और पूर्व जिलाध्यक्ष तक का नाम शामिल रहा।

लोकसभा चुनाव के पहले नगर निकाय चुनाव को सेमीफाइनल मानकर चल रही सपा नेतृत्व भी फूंक कर कदम रख रही है। अब जिले के छह में से पांच विधायकों पर भी नाम घोषित करने से पहले पार्टी नेतृत्व ने रायशुमारी की। एक विधायक की मानें तो मामला तीन के बीच अटका है। पार्टी के कई दिग्गज इनमें से कुछ की पैरवी में लगे हैं। भाजपा में निवर्तमान महापौर के अलावा कई अन्य नाम चर्चा में रहे हैं। तीन से चार नाम में किसी एक की लाटरी लगने की चर्चा है।

आंबेडकर जयंती के दिन टिकट घोषित होने का अनुमान स्थानीय पदाधिकारी कर रहे हैं। ऐसे में अब समय की उलटी गिनती टिकट के दावेदारों पर भारी पड़ रही है। कांग्रेस में भी पश्चिम क्षेत्र के प्रांत अध्यक्ष नसीमुद्दीन के सामने कई प्रत्याशियों ने अपने आवेदन देकर जीत के दावे किए। बसपा का टिकट भी माना जा रहा है कि आंबेडकर जयंती के दिन घोषित हो सकता है। 

आधी आबादी को मिल सकती है निराशा  
दलों में टिकट पर मची घमासान के बीच जो स्थितियां बन रही हैं इसमें आधी आबादी को निराशा हाथ लग सकती है। क्योंकि चारों प्रमुख दलों में किसी में निकटवर्ती तीन दावेदारों में कोई चेहरा आधी आबादी के बीच की नहीं है। ऐसे में सामान्य सीट पर भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा में पुरुष दावेदार ही चुनाव के लिए टिकट की लड़ाई में हैं।

मंदिर-मस्जिद का प्रयोग प्रचार के लिए नहीं
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों, वर्गों या व्यक्तियों से कोई ऐसा कार्य न करने के लिए कहा है जिससे किसी के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हों। साथ ही किसी भी पूजा स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर व गुरुद्वारा आदि का प्रयोग चुनाव में प्रचार या इससे संबंधित अन्य कार्य के लिए नहीं किया जाएगा। ऐसा करने पर कार्रवाई होगी।

प्रांतीय अध्यक्ष ने दावेदारों से पूछी प्राथमिकता
मुरादाबाद। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने महापौर का टिकट मांगने वाले दावेदारों का साक्षात्कार लेकर उनसे सवाल जवाब किए। सूत्रों की माने तो साक्षात्कार के बाद सभी पदों के लिए कमेटी ने सूची फाइनल कर ली है। शुक्रवार या शनिवार तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। गुरुवार को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने कचहरी स्थित एक होटल में नगर निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने 14 जिलों के जिलाध्यक्षों को सिंबल पैकेट सुपुर्द किए। मीडिया से बातचीत में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि शुक्रवार व शनिवार तक प्रथम चरण की सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा महापौर, नगर पंचायत, चेयरमैन व पार्षद प्रत्याशी के नाम घोषित होने पर जिलाध्यक्ष अपने हस्ताक्षर से उनको सिंबल देंगे। प्रदेश स्तरीय समिति महापौर का टिकट सुनिश्चित करेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, अनूप दुबे, महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा, अहमद खान, सलीम अख्तर, विनोद गुंबर, रिजवान कुरैशी, आनंद मोहन गुप्ता व आजम अंसारी ने महापौर के लिए अपने आवेदन दिए।   

इमरान प्रतापगढ़ी के करीबी को मिल सकता है टिकट
मुरादाबाद। कांग्रेस से महापौर का टिकट मांगने वालों की सूची में जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष से लेकर कई अन्य नाम शामिल हैं। लेकिन, इस बीच राज्यसभा सांसद व मुरादाबाद लोकसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी के करीबी नेता की चर्चा काफी हैं। सूत्रों की माने तो पार्टी हाईकमान ने इमरान प्रतापगढ़ी के करीबी नेता के नाम पर महापौर पद के लिए मुहर लगा दी हैं। लेकिन, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सभी आवेदक टिकट लेने के लिए अपने स्तर से सिफारिश लगवाते हैं। लेकिन पार्टी हाईकमान जो फैसला करती है। वह अंतिम होता हैं और सभी को मानना पड़ता है।

ये भी पढ़ें :  श्वेताभ तिवारी हत्याकांड: ललित कौशिक से 14 घंटे तक होगी पूछताछ, मिलेंगे अनसुलझे सवालों के जवाब

संबंधित समाचार