उमेश पाल हत्याकांड: अतीक और अशरफ से 96 घंटों में पूछे जाएंगे 200 सवाल

प्रयागराज। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को गुरुवार की सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने यह कहकर रिमांड मांगा कि अतीक का पाकिस्तान से कनेक्शन है। वह बॉर्डर पर ड्रोन से गिराए हथियार खरीदता था। उसके पास हथियारों का जखीरा है। उसके आईएसआई और लश्कर से भी संबंध है। रिमांड के दौरान अतीक हथियारों का जखीरा बरामद करा सकता है।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस अतीक से 13 से 17 अप्रैल की शाम 5 बजे तक पूछताछ करेगी। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन केवल 4 दिन की रिमांड ही मिल सकी है। अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस एक ही प्रिजन वेन से कोर्ट से नैनी सेंट्रल जेल ले गई है। प्रयागराज की पुलिस लाइन में उन दोनों से पूछताछ होगी।
अतीक और अशरफ से रिमांड के 96 घंटों के दौरान पुलिस 200 सवाल करेगी। इन सवालों से कई राज खुल सकते हैं। इसके साथ ही हत्याकांड में शामिल शूटर से लेकर अतीक के बेटे और पत्नी शाइस्ता परवीन की लोकेशन जानने की कोशिश की जाएगी। जेल में रहते हुए साजिश में शामिल होने से संबंधित भी कई सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें जेल में रहते हुए घटना के पहले शूटरों से मुलाकात और उनसे फोन पर बात करने का कारण भी शामिल रहेगा।
पुलिस के पास कई वीडियो सबूत भी हैं जो साबित करते हैं कि शूटरों ने जेल में घटना से पहले अशरफ से मुलाकात की थी। वहीं शूटरों को बात करने के लिए आईफोन भी उपलब्ध कराए गए थे। जेल में अतीक ने फोन से अपने बहनोई से भी बात की थी। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में 'अतीक अहमद मुर्दाबाद, उमेश पाल अमर रहें' के नारे लगते रहे। साथ ही 'योगी मोदी जिंदाबाद' के भी नारे लगाए गए।
अधिवक्ताओं के गुस्से को देखते हुए अतीक और अशरफ को आरएएफ की सुरक्षा के बीच सुरक्षित निकाला गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम ने निर्देश दिया है कि रिमांड से पहले दोनों भाइयों की मेडिकल जांच होगी। उन दोनों के साथ पूछताछ के दौरान कोई भी अमानवीय व्यवहार या प्रताड़ना नहीं दी जाएगी।
अभियुक्तगण यदि चाहे तो पुलिस रिमांड में अपने अधिवक्ता को अपने साथ रख सकते हैं, लेकिन पुलिस की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन सहित 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस ने विवेचना के दौरान हत्या की साजिश रचने में कई लोगों के नाम जोड़े हैं।
यह भी पढ़ें:-अतीक अहमद की रिमांड अर्जी से सामने आया माफिया का पाकिस्तान कनेक्शन