बरेली: अब प्रवेश के लिए बच्चों को राशनकार्ड भी दिखाना होगा
नए शैक्षिक सत्र में डीबीटी एप में राशनकार्ड संख्या के साथ फोटो अपलोड करना भी जरूरी, शत प्रतिशत बच्चों को योजनाओं का लाभ मुहैया कराने की मंशा से शुरू हुई नई कवायद, राशन कार्ड से भी पता चल जाएगा कि बच्चे का परिवार गरीबी रेखा से नीचे है या ऊपर

बरेली, अमृत विचार : आधार में त्रुटियों की वजह से पिछले सत्र में परिषदीय स्कूलों में 60 हजार बच्चे कई योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गए थे, इसलिए इस बार प्रवेश के दस्तावेजों में राशन कार्ड को भी अनिवार्य कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार शत प्रतिशत बच्चों को योजनाओं का लाभ मुहैया कराने के लिए यह कवायद शुरू की गई है। इससे संबंधित कॉलम डीबीटी एप में भी शुरू कर दिया गया है, जिसमें आधार के साथ राशनकार्ड की संख्या भी दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को मिला फिर मौका, पिछले सत्र के छात्रों को राहत
शिक्षकों के मुताबिक पूर्व में बच्चे और माता -पिता का आधार कार्ड के साथ बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा कराई जाती रही है, लेकिन इस बार राशन कार्ड की कापी भी दस्तावेजों में लगेगी। इससे ये भी स्पष्ट हो जाएगा कि बच्चे का परिवार गरीबी रेखा के नीचे है या ऊपर। प्रवेश के लिए बच्चों की एक फोटो भी मांगी जा रही है, जिससे ऑनलाइन डीबीटी फीडिंग के साथ बच्चों की फोटो भी अपलोड की जा सके। जनपद में 2482 परिषदीय स्कूल हैं। वर्तमान में स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
शासन के निर्देश पर इस बार बच्चे के प्रवेश के दौरान राशन कार्ड की फोटो कापी और फोटो जमा कराया जा रहा है, ताकि शासन की मंशा के अनुसार शत प्रतिशत बच्चों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस संबंध में प्रधानाचार्य और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।- विनय कुमार, बीएसए
ये भी पढ़ें - बरेली: कॉलेज के छात्रों ने किया सांस्कृतिक केंद्र का भ्रमण