मुरादाबाद: पति ने धारदार हथियार से खुद का गला रेता, पत्नी से हुआ था झगड़ा
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दंपत्ति के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया इस बीच गुस्से में आकर रवि नामक युवक ने घर में धारदार हथियार से खुद का गला रेत डाला। लहूलुहान हालत परिवार वालों ने इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र उमरी सब्जीपुर निवासी रवि पुत्र नन्हे का रविवार दोपहर 1:00 बजे के समय बच्चे की दवाई को पैसे को लेकर अपनी पत्नी रीनू के साथ विवाद हो गया था इसी बीच गुस्से में आकर रवि ने घर में रखा धारदार हथियार से नशे की हालत में खुद का गला रेत डाला।
चीख पुकार की आवाज सुन पत्नी रीनू और अन्य परिवार के लोग दौड़कर कमरे में पहुंचे तो लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उठाकर परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल स्टाफ के द्वारा संबंधित थाने को पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
