बरेली: कॉलेज के छात्रों ने किया सांस्कृतिक केंद्र का भ्रमण
बरेली, अमृत विचार : पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र का भ्रमण किया। यहां छात्रों को वाद्य यंत्रों की जानकारी दी गई। इसके अलावा छात्रों ने एमबीए सभागार में विविधता में एकता विषय पर समूह नृत्य का अभ्यास किया। छात्रों ने कल्चरल क्लब में म्यूजिक का अभ्यास किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन ने अखिलेश यादव को फिर लिखा पत्र, की मेयर का टिकट मुस्लिम को देने की मांग
डांस क्लब के सदस्यों काजल और विवेक राजपूत ने छात्रों को नृत्य का अभ्यास कराया। इस अवसर पर समन्वयक डॉ. ज्योति पांडे, डॉ. इंदरप्रीत कौर, पुष्पलता सिंह, छात्र-छात्राएं उमा, लक्ष्मी, वैष्णवी, शिवानी, शशि, माही, साक्षी श्यामा, साधना, पूजा, राधा, सुभाषना, राहुल अक्षत, अभय, तमन्ना आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: फर्जी पैरा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट भंडाफोड, छात्रों ने किया हंगामा
