फिरोजाबाद: बसपा नेता हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में शनिवार को दिन दहाड़े हुए बसपा नेता विनोद कुशवाहा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया मृतक विनोद कुशवाहा के पुत्र प्रिंस द्वारा सात लोगों के नाम से हत्याकांड की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

थाना टूंडला पुलिस और एसओजी टीम ने संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार भोर को एक वाटर पार्क के खंडहर में छुपे बैठे आरोपियो की घेराबंदी की गई। पुलिस ने इस मामले में रितिक, पंकज, सचिन तथा मुकुल को गिरफ्तार किया हैं वहीं एक अन्य आरोपी अंकित ने पुलिस से बचने के लिए भगाने का प्रयास किया। भागते हुए उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई।

पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अंकित के पैर में गोली मारी गया और गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से आला कत्ल दो चाकू, दो अवैध तमंचा जिंदा कारतूस तथा खाली खोखा भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि 9 साल पहले गांव में सुभाष कुशवाहा की हत्या हुई थी जिसमें विनोद कुशवाहा और उसके नाबालिग बेटे को आरोपी माना गया था। सुभाष कुशवाहा की हत्या के बदले‌ के‌ लिए ही सुभाष कुशवाहा के पुत्र पंकज द्वारा आरोपी विनोद कुशवाहा की हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद रविवार को गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर