बिजनौर: आदित्य राणा के शव का राम गंगा तट पर अंतिम संस्कार

आदित्य राणा का अंतिम संस्कार करते लोग।
बिजनौर, अमृत विचार। कुख्यात बदमाश आदित्य राणा के शव का चंद रिश्तेदारों की मौजूदगी में गुरुवार को राम गंगा के बेरखेड़ा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। ढाई लाख रुपये के इनामी आदित्य राणा को पुलिस ने बुधवार तड़के लगभग दो बजे मुठभेड़ में मार गिराया था।
बुधवार शाम ही पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव आ गया था। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व कुछ परिजन व रिश्तेदार मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आदित्य राणा की मुठभेड़ में मौत हो गई है।
लेकिन उसके गैंग पर पुलिस व खुफिया विभाग की पैनी नजर है। अब तक गैंग के 48 सदस्यों को चिह्नित किया गया है। जिनमें से कुछ जेल में है शेष की धरपकड़ का अभियान तेज कर दिए गया है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा एनकाउंटर में ढेर, पांच पुलिसकर्मी घायल