चेन्नई: के. अन्नामलाई कल जारी करेंगे, सत्तारूढ़ द्रमुक की भ्रष्टाचार की सूची

चेन्नई: के. अन्नामलाई कल जारी करेंगे, सत्तारूढ़ द्रमुक की भ्रष्टाचार की सूची

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई शुक्रवार को तमिल नववर्ष के दिन सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की भ्रष्टाचार सूची जारी करेंगे। अन्नामलाई ने सोशल मीडिया में अपने हैंडल पर जारी एक वीडियो में कहा कि ‘द्रमुक फाइल्स’ शीर्षक वाली भ्रष्टाचार सूची कल 10:15 बजे शुभ तमिल नव वर्ष की शुरुआत में प्रकाशित की जाएगी।

ये भी पढ़ें - मानहानि मामला: राहुल गांधी की याचिका पर कोर्ट 20 अप्रैल को सुनाएगी फैसला

उन्होंने कहा कि ‘द्रमुक फाइल्स’ शासन के प्रत्येक विभाग में चल रहे भ्रष्ट तरीकों को सूचीबद्ध करेगी। श्री अन्नामलाई ने कहा कि फाइलें न केवल द्रमुक के मौजूदा दो साल पुराने शासन की अनियमितताओं को गिनाएंगी, बल्कि 2006-11 के शासन के दौरान हुए घोटालों को भी उजागर करेंगी।

ये भी पढ़ें - कंझावला कांड: कोर्ट ने लिया हिट-एंड-रन मामले में दाखिल आरोप पत्र का संज्ञान 

ताजा समाचार