कंझावला कांड: कोर्ट ने लिया हिट-एंड-रन मामले में दाखिल आरोप पत्र का संज्ञान 

कंझावला कांड: कोर्ट ने लिया हिट-एंड-रन मामले में दाखिल आरोप पत्र का संज्ञान 

नई दिल्ली। दिल्ली के एक मेट्रोपॉलिटन अदालत ने हिट-एंड-रन के एक मामले में सात आरोपियों के खिलाफ दाखिल पुलिस के आरोप पत्र का बृहस्पतिवार को स्वत: संज्ञान लिया। नववर्ष की रात राष्ट्रीय राजधानी में हुई इस घटना में 20 वर्षीय युवती की कार के नीचे फंसकर घिसटने से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल राजनीति के ‘नटवरलाल’, भ्रष्टाचारियों के गठबंधन का हिस्सा बनना ‘सियासी धर्मांतरण’: भाजपा

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने 800 पृष्ठ के आरोप पत्र का संज्ञान लिया और मामले को जांच तथा सत्र अदालत को सौंपने के लिए 18 अप्रैल को सूचीबद्ध कर दिया। अदालत के संज्ञान लेने के बाद आरोप पत्र की एक प्रति आरोपियों को सौंपी गई। पुलिस ने घटना के संबंध में दो जनवरी को दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था।

दो अन्य सह-आरोपी आशुतोष भारद्वाज और अंकुश को सत्र अदालत ने जमानत दे दी थी, जबकि आरोपी दीपक खन्ना की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। आरोप पत्र के अनुसार अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल पर हत्या का आरोप लगाया गया है, जबकि अमित खन्ना और आशुतोष पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को नए साल के शुरुआती घंटों में एक कार ने टक्कर मार दी थी, जो उसे सुल्तानपुर से कंझावला तक 12 किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटती हुई ले गई थी।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक चुनाव: टिकट बंटवारे को लेकर BJP में जारी है बगावत, आंच कम करने में जुटे नेता

ताजा समाचार

Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज 
TSI पर ऑटो चालक के मुंह में प्लास्टिक पाइप डालने का आरोप: पीड़ित ने Kanpur DM से मांगी इच्छामृत्यु, ACP के छुए पैर
लखीमपुर खीरी: शराब लेने के बाद नोट बदलने पर सेल्समैन को पीटा, रिपोर्ट दर्ज