विद्यार्थियों को सात पाठ्यक्रमों के लिए दिया जाएगा मुफ्त प्रशिक्षण: अमन अरोड़ा

विद्यार्थियों को सात पाठ्यक्रमों के लिए दिया जाएगा मुफ्त प्रशिक्षण: अमन अरोड़ा

चंडीगढ़। पंजाब के रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने गुरुवार को ‘परिवर्तन’ स्कीम की शुरुआत की। इस स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को ज़्यादा माँग वाले चुनिंदा सात पाठ्यक्रमों (जॉब रोल्ज़) के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। अरोड़ा ने बताया कि इस मंतव्य के लिए प्लॉट नंबर 1 15, सेक्टर-101, अल्फा आई.टी. सिटी, एस.ए.एस. नगर में प्रशिक्षण देने के लिए अति-आधुनिक सुविधाओं से लैस एक केंद्र स्थापित किया गया है।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक चुनाव: टिकट बंटवारे को लेकर BJP में जारी है बगावत, आंच कम करने में जुटे नेता

उन्होंने कहा नौजवानों के लिए रोजग़ार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने के लिए इस तरह की योजनाएं समय की ज़रूरत हैं। उन्होंने कहा कि यह उद्योगों कुशल मानव संसाधन प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध होगा। डायरेक्टर रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण दीप्ति उप्पल ने बताया कि नौजवानों को सात प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, हॉस्पिटल फ्रंट डेस्क एग्जिक्यूटिव, रिटेल सेल्ज़ एसोसिएट-कम-कैशियर, अकाउँट एग्जिक्यूटिव, जूनियर सॉफ्टवेयर डिवेल्पर, सर्च इंजन मार्किटिंग एग्जिक्यूटिव शामिल हैं।

उप्पल ने बताया कि 10वीं और 12वीं पास (पाठ्यक्रम अनुसार) विद्यार्थी इस योजना के अधीन अपने आप को रजिस्टर और सर्टिफाइड करवा सकते हैं। पी.एस.डी.एम. की सी.एस.आर. स्कीम के अंतर्गत राज्य भर के 2100 विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण मुफ़्त दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को उनके पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एन.एस.डी.सी.) के अंतर्गत सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। कोर्स का पाठ्यक्रम नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फेमवर्क (एन.एस.क्यू.एफ.) के अनुसार होगा।

ये भी पढ़ें - एयर इंडिया दिल्ली और बेंगलुरु हवाईअड्डों पर ए320 बेड़े के लिए लगाएगी टैक्सीबोट

ताजा समाचार

Kanpur में युवक ने मंदिर पर की अभद्र टिप्पणी: भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kannauj हादसा: कुछ कूदे तो कुछ ने सरिया पकड़कर बचाई जान...प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की कहानी अपनी जुबानी
कासगंज: अग्निकांड में दो मासूम बहनों की गई थी जान, पीड़ित परिवार से मिले सपा सांसद
सीएम योगी ने खादी महोत्सव का किया उद्घाटन, कहा- देश और दुनिया में धूम मचा रहा है UP का ब्रांड 'ODOP'
Kannuj हादसा: कैसे महज छह मिनट ने बचा लीं स्टेशन पर कई जिंदगी? यहां समझिए...
शाहजहांपुर: आक्रोशित लोगों ने एक घंटा जाम कर दिया हमजापुर चौराहा, जानिए क्यों फूटा गुस्सा