देश में कोरोना के 10,158 नए केस आए सामने, बीते आठ महीने में सर्वाधिक

देश में कोरोना के 10,158 नए केस आए सामने, बीते आठ महीने में सर्वाधिक

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए, जो बीते लगभग आठ महीने में देश में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.42 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत है। देश में अभी 44,998 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। 

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है। अभी तक कुल 4,42,10,127 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,24,653 खुराक लगाई जा चुकी हैं। 

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे। 

ये भी पढे़ं- आदिवासी ‘दंडवत प्ररिक्रमा’ मामला: एनसीएसटी ने जांच के दिए आदेश, बंगाल पुलिस को नोटिस जारी

 

ताजा समाचार

पूर्व विधायक Irfan Solanki की मां खुर्शीदा सड़क हादसे में घायल: महाराजगंज जेल में बंद बेटे से मिलने जा रही थीं, बहू नसीमा सीसामऊ से लड़ रही उपचुनाव
Ayodhya News :पानी की टंकी पर चढ़े युवक का हाइवोल्टेज ड्रामा, 2 घंटे तक नीचे छलांग लगाने की देता रहा धमकी
बदायूं : किशोरी को ले जा रहे युवक की बाइक से टकराकर बुजुर्ग की मौत
Lucknow News : घर में घुसे बदमाशों ने सिर कूचकर बुजुर्ग पुरोहित को मार डाला
एग्रीमेंट के नियमों के उल्लंघन पर फर्म होगी ब्लैकलिस्ट: सीएम योगी
पूर्व विधायक मधुबाला पासी के आवास से 22 लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ का गहना चोरों ने किया पार, मुकदमा दर्ज