बरेली : कोविड सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नहीं भेज रहे अफसर, दिए जा चुके हैं आदेश
अफसर बोले- अभी तक नहीं मिला लिखित आदेश, जनपद में तेजी से कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे

बरेली, अमृत विचार : जनपद में तेजी से कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। एक सप्ताह में 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। शासन की ओर से संक्रमित के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के आदेश हैं, मगर स्वास्थ्य विभाग के अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में संक्रमित के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: जिला अस्पताल में शुद्ध पानी के लिए नहीं भटकेंगे मरीज
विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में जो मरीज कोरोना संक्रमित मिले रहे हैं, उनके सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने पर एक्सबीबी और सब वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 की पुष्टि हो रही है। जिले में अब तक 14 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, लेकिन जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एक भी सैंपल लखनऊ नहीं भेजा गया है।
जिला सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। शासन की ओर से जीनोम सिक्वेंसिंग कराने की बात कही जा रही है, मगर अभी कोई लिखित आदेश नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें - बरेली: नया रूट जारी, आज किला पुल से दौड़ेंगी सिटी बसें