काशीपुर: प्रयोगशाला सहायक के पर्स से प्रयोगशाला, अलमारी, स्टोर की चाबियां चोरी

काशीपुर:  प्रयोगशाला सहायक के पर्स से प्रयोगशाला, अलमारी, स्टोर की चाबियां चोरी

काशीपुर, अमृत विचार। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग की प्रयोगशाला सहायक के पर्स से प्रयोगशाला, अलमारी, स्टोर की चाबियां चोरी हो गई है। विभाग प्रभारी एवं प्रयोगशाला सहायक ने प्राचार्य से घटना की जांच करा रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

मंगलवार को राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. महिपाल सिंह ने प्राचार्य को लिखित शिकायती पत्र सौंपकर कहा कि 9 अप्रैल को महाविद्यालय में वन आरक्षी की परीक्षा संपन्न हुई है। उस दिन डॉ. रेणुका चौहान के चैंबर तथा प्रयोगशाला सहायक आकांक्षा चौहान के पर्स से प्रयोगशाला, अलमारी व स्टोर की चाबियां, मोबाइल, पर्सनल सामान एवं 2500 रुपये चोरी हो गए हैं।

उन्होंने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराने एवं प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है। प्रयोगशाला में उपकरण, फर्नीचर एवं अन्य कीमती सामान रखा हुआ है। कभी भी प्रयोगशाला से चोरी या कोई भी घटना घट सकती है। 9 अप्रैल को आकांक्षा चौहान भी प्राचार्य को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई का अनुरोध कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।

डॉ. महिपाल सिंह ने बताया कि करीब एक माह से महाविद्यालय से पांच लोगों की जीपीएफ बुक गायब है। इस मामले में भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। जिसके चलते महाविद्यालय में चोरों का हौसला बुलंद है। इस संबंध में प्राचार्य डॉ. चंद्र राम से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। उनका पक्ष आने पर उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।

भौतिक विज्ञान विभाग क्षेत्र में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे
काशीपुर। राधे हरि महाविद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से कैमरे नहीं लगाए गए हैं। भौतिक विज्ञान प्रभारी डॉ. महिपाल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के विभागों में कुछ ऐसे लोग भी घूमते रहते हैं, जो महाविद्यालय कर्मी नहीं है। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में कोई न कोई कर्मी महाविद्यालय से संबंधित है। महाविद्यालय कर्मी मंजीत सिंह ने बताया कि भौतिक विज्ञान विभाग क्षेत्र के ताले बदल दिए गए हैं।