देहरादूनः मुंहबोले भाई ने बहन के साथ किया कुछ ऐसा, पैरों तले से जमीन गई खिसक, पुलिस से शिकायत
1.jpg)
देहरादून, अमृत विचार। मुंहबोले भाई ने अपनी बहन के साथ ऐसा फर्जीवाड़ा कर दिया, जिसके बारे में जिसने सुना वह दंग रह गया।
दरअसल, आरोपी युवक ने महिला के नाम पर बैंक से कर्ज लेकर स्कूटी और कार खरीद ली, जब इसकी भनक महिला को लगी तो पैर तले जमीन खिसक गई, फिलहाल महिला ने पूरे मामले की शिकायत सिडकुल थाने में की है।
महिला मूल रूप से देहरादून के गढ़ी कैंट निवासी सुमनलता, एक संस्था में कार्यरत है, को धोखाधड़ी का पता चलने पर उसने सिडकुल थाने में शिकायत दी। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि अनीश वालिया से मुलाकात होने पर उसने भाई बना लिया और परिवार में आने-जाने लगा और बेटे के लिए स्कूटी पर लोन कराने के लिए उसने दस्तावेज मांगे।
तय किया फाइनेंस करवाने के बाद किश्त खुद देगा, लेकिन किश्त जमा नहीं की। इस बारे में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने उनसे संपर्क साधा और बताया कि उनके नाम पर दो स्कूटी फाइनेंस कराई गई हैं।
आरोप है कि अपने बेटे अक्षित वालिया के लिए कार खरीदने के लिए फिर से झांसे में ले लिया। पीएनबी सलेमपुर ले जाकर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए। गाड़ी लेने के बाद फिर महिला के घर देहरादून पहुंचा। इसके बाद रोहित कुमार उर्फ मोटा भाई से मिलाया, जहां कुछ पेपरों पर फिर से हस्ताक्षर करवाए।
इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि अनिश वालिया, रोहित उर्फ मोटा भाई, आशु चौहान, विशाल सिंबल ने झांसे में फंसाकर धोखाधड़ी की है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।